मैं और मेरा रूममेट अक्सर ये बातें करते हैं,
घर साफ होता तो कैसा होता.
मैं किचन साफ करता तुम बाथरूम धोते,
तुम हॉल साफ करते मैं बालकनी देखता.
लोग इस बात पर हैरान होते,
उस बात पर कितने हँसते.
मैं और मेरा रूममेट अक्सर ये बातें करते हैं.
यह हरा-भरा सिंक है या बर्तनों की जंग छिड़ी हुई है,
ये कलरफुल किचन है या मसालों से होली खेली हुई है.
है फ़र्श की नई डिज़ाइन या दूध, बियर से धुली हुई हैं.
ये सेलफोन है या ढक्कन,
स्लीपिंग बैग है या किसी का आँचल.
ये एयर-फ्रेशनर का नया फ्लेवर है या ट्रैश-बैग से आती बदबू.
ये पत्तियों की है सरसराहट या हीटर फिर से खराब हुआ है.
ये सोचता है रूममेट कब से गुमसुम,
के जबकि उसको भी ये खबर है
कि मच्छर नहीं है, कहीं नहीं है.
मगर उसका दिल है कि कह रहा है
मच्छर यहीं है, यहीं कहीं है.
तोंद की ये हालत मेरी भी है उसकी भी,
दिल में एक तस्वीर इधर भी है, उधर भी .
करने को बहुत कुछ है, मगर कब करें हम,
इसके लिए टाइम इधर भी नहीं है, उधर भी नहीं.
दिल कहता है कोई वैक्यूम क्लीनर ला दे,
ये कारपेट जो जीने को जूझ रहा है, फिकवा दे.
हम साफ रह सकते हैं, लोगों को बता दें ………….लोगों को बता दें
this is not my composition... but i share the sentiments here.. :(
5 comments:
My my...I cudn't check your blog for a while and here's a whole buncha posts waiting for me :)
This post is lovely...already fwded to my roomie :D
Loved your previous post about winters in North...me too hail from Rajasthan...and really miss those chilly winters in B'lore!!! Makki di roti te sarson da saag te rajasthan di sardi...ho ho ho ;)
yeh song kya tha aur kya ho gaya..
but lagta hai tere liye yeh version hi theek hai...
gud going '!!
@Nidhi: Yeah... and i go thru the roomie's Hell everyday!!
@Mini: arre thats my interpretation!
haha...i went lol..
btw, posted on my blog...longish.
@ Shy: Sorry for the late reply.. will check :)
Post a Comment